National

अमरिंदर सिंह का बीजेपी नेता पर पलटवार, कहा- आप राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा के बारे में जानते क्या हैं

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बीजेपी नेता तरुण चुघ की ओर से उनकी सेना की पृष्ठभूमि पर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया। अमरिंदर सिंह ने कहा, भाजपा या उनके नेता सैन्य सम्मान और राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा के बारे में जानते क्या हैं, जिसमें हमारे पंजाबी भाइयों के पार्थिव शरीर लपेटकर (शहीद होने के बाद) सीमाओं से हर दूसरे दिन लाए जाते हैं?

उन्होंने कहा कि हम पंजाब राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे हुए अपने बेटों और भाइयों के शवों को देखने का दर्द जानता है।मुख्यमंत्री ने कहा, पंजाब में हम हर दूसरे दिन राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे अपने बेटों और भाइयों के पार्थिव शरीरों को देखने का दुख जानते हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, भारत के सम्मान और अखंडता की रक्षा के लिए अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों के प्रति भाजपा के पास कोई सहानुभूति या संवेदनशीलता नहीं है। न तो चुघ और न ही उनकी पार्टी अपने किसान पिता और भाइयों को अपने अधिकारों के लिए लड़ते हुए पिटते हुए देखने वाले उन सैनिकों की पीड़ा को समझ सकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH