नई दिल्ली। प्यार एक खूबसूरत एहसास है वैसे तो आपको अपना प्यार जाहिर करने के लिए किसी स्पेशल डेट या प्लान की जरुरत नहीं पड़नी चाहिए लेकिन, जैसे हर त्याहारों को मनाने का अपना एक अलग महीना और तारीखें तय होती है। ठीक वैसे प्यार जैसे पवित्र एहसास को महसूस करने के लिए भी कुछ स्पेशल दिन बनाए गए हैं।
तो जैसा की हम सभी फ़रवरी माह में आ चुके है तो आज है 11 फरवरी। यानी की ‘प्रॉमिस डे’। वो दिन जब हम किसी स्पेशल वन से तरह-तरह के वादे करते हैं। प्यार में कपल्स के बीच आपस में विश्वास होना सबसे ज्यादा जरुरी होता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन 5 वादों के बारे में जो आज आपको अपने किसी ‘करीबी’ से करना चाहिए।
प्रोमिस डे पर अपने पार्टनर से हमेशा साथ रहने का वादा तो आप करेंगे ही, लेकिन इसके अलावा भी अपने प्यार को मजबूत करने के लिए आपको कुछ और वादे भी करने होंगे। इस प्रोमिस डे पर आप वादा करिए कि आप जिस शख्स को प्यार करते हैं, उसे हमेशा डिस्टर्ब करेंगे, जब जरूरत होगी तो सबसे पहले उनके पास जाएंगे और अपना हर सुख दुख साझा करेंगे।
अपने पार्टनर से वादा करिए कि वो चाहे जैसा भी खाना बनाएंगी आप बिना शिकायत किए खा लेंगे। और आप हर बात में अपने ईगो को लाने से बचेंगे। आप अपने पार्टनर की बातें घंटों बिना शिकायत किए हुए सनुते रहेंगे और उनकी हर एक बात को याद भी रखेंगे।