NationalTop News

कोरोना संक्रमित हुए राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने ट्वीट किया, हल्के लक्षणों के अनुभव के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वो सभी लोग सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।

बता दें कि हाल ही में उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया था। राहुल के संक्रमित होने से ठीक एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबतिक 88 वर्षीय मनमोहन सिंह की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। पिछले साल भी मई के महीने में बुखार के कारण एम्स में भर्ती होना पड़ा था।

पूर्व प्रधानमंत्री की उम्र और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए उन्हें भर्ती कराया गया है। डॉ. मनमोहन सिंह डायबिटीज के भी मरीज हैं और पूर्व में उनकी दो बाईपास सर्जरी हो चुकी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH