नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि ट्विटर बीजेपी सरकार के दबाव के चलते उनके फॉलोवर कम कर रहा है। राहुल गांधी ने इस बाबत ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को एक पत्र लिखा है।
पराग अग्रवाल को राहुल गांधी के 27 दिसंबर के पत्र का हवाला देते हुए कई रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने कहा कि पहले वह प्रति माह लगभग दो लाख फॉलोवर्स प्राप्त कर रहे थे, लेकिन अगस्त 2021 के बाद से उनके फॉलोवर्स की संख्या केवल 2500 प्रति माह की दर से बढ़ रही है। ट्विटर को लिखे पत्र में, राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी ट्विटर फॉलोइंग 19.5 मिलियन पर जमी हुई है।
राहुल गांधी ने अग्रवाल को लिखे अपने पत्र में कहा, “आप पर यह सुनिश्चित करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि ट्विटर भारत में सत्तावाद के विकास में सक्रिय रूप से मदद नहीं करता है।” उन्होंने आगे कहा, “दुनिया भर में उदार लोकतंत्र और सत्तावाद के बीच वैचारिक लड़ाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा आकार दिया जा रहा है। यह उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी डालता है जो ट्विटर जैसी कंपनियों के शीर्ष पर हैं।”




