National

महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस के इस नेता ने की पुष्टि

लखनऊ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा सांसद प्रियंका गांधी भी संगम में डुबकी लगाएंगे। इन नेताओं के 19 या 20 फरवरी को स्नान करने की संभावना है। कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, “कुंभ में कांग्रेस के नेता पहले भी जाते रहे हैं। हमारी नेता प्रियंका गांधी और उससे पहले भी कई नेता कुंभ गए हैं। ऐसे में अब हम सभी लोग कुंभ में जाएंगे और पवित्र स्नान करेंगे और हर-हर महादेव का उद्घोष करेंगे। हम लोग महाकुंभ जरूर जाएंगे।”

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के महाकुंभ जाने की चर्चा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जहां एक ओर कांग्रेस कह रही है कि उनके नेता पहले भी कुंभ जाते रहे हैं। वहीं, भाजपा इसे नौटंकी बता रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी संगम जा रहे हैं।

इससे पहले भाजपा विधायक राम कदम ने राहुल गांधी के संगम जाने पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, “कुंभ में स्नान करने का अधिकार हर उस व्यक्ति को है, जिनको श्रद्धा है। लेकिन राहुल गांधी के बयान सनातन विरोधी होते हैं। ऐसे में क्या उनको मन से श्रद्धा है? अगर है तो वह जरूर महाकुंभ जाएं और संगम में डुबकी लगाएं। लेकिन नौटंकी और पाखंड या हिंदुओं के कुछ वोट उनको मिल सके, इसलिए वह महाकुंभ में न जाएं। पूर्व में उनके साधु-संतों और सनातन को लेकर बयानबाजी देखकर लगता नहीं है कि वह श्रद्धा से जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह सिर्फ नौटंकी करने के लिए जा रहे हैं।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH