Entertainment

पाकिस्तानी फिल्म करने को तैयार हैं रणबीर कपूर, कहा- आर्टिस्ट के लिए कोई सरहद नहीं होती

मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर पाकिस्तानी फिल्म में काम करने को राजी हैं। रणबीर कपूर का कहना है कि आर्टिस्ट के लिए कोई सरहद नहीं होती। ऐसे में अगर मुझे मौक़ा मिलता है तो मैं किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करने से गुरेज नहीं करूंगा। रणबीर ने ये बातें पिछले हफ्ते सऊदी अरब के रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कहीं। रणबीर इसका हिस्सा थे। इस फिल्म फेस्टिवल में उन्हें वैरायटी इंटरनेशनल वैनगार्ड एक्टर अवॉर्ड भी मिला।

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस में बैठे एक व्यक्ति ने, जो कि पाकिस्तानी फिल्ममेकर भी है, रणबीर से एक दिलचस्प सवाल पूछा। उसका सवाल था कि अगर कोई पाकिस्तानी प्रोडक्शन फिल्म बनाए जो सऊदी अरब जैसे किसी तीसरे देश में सेट हो, तो क्या रणबीर उसमें काम करने को राजी होंगे?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर ने कहा, ‘बिल्कुल सर। मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए कोई सरहद नहीं होती, खासकर आर्ट्स के लिए। पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट के लिए बधाई। ये पिछले कुछ सालों में हमारी देखी सबसे बड़ी हिट्स में से एक है। बिल्कुल मैं ये (फिल्म) करना चाहूंगा। रणबीर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अहम रोल करने वाले पाकिस्तानी स्टार फवाद खान ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ के हीरो हैं। ये फिल्म पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 10 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH