लखनऊः रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन Realme 9i को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। Realme 9i को स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज भी मिलेगी। Realme 9i में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
Realme 9i की कीमत
Realme 9i की कीमत 6,290,000 वियतनामी दोंग यानी करीब 20,500 रुपये है। फोन को एक ही रैम और स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है। Realme 9i को प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की भारत में लॉन्चिंग की फिलहाल कोई आधिकारिक खबर नहीं है, हालांकि कुछ लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी लॉन्चिंग भारत में जल्द होगी।
Realme 9i की स्पेसिफिकेशन
Realme 9i में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 6nm प्रोसेस पर बना है। इसमें 6 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन के रैम को 11 जीबी तक स्टोरेज की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
Realme 9i में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें से प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ फेज ऑटो डिटेक्शन भी मिलेगा। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।