City NewsRegionalUttarakhand

दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहन कर लिए फेरे, चर्चा का विषय बानी नैनीताल में हुई ये शादी

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल के पास के मनर्सा गाँव में दुल्हन के कोरोना से संक्रमित होने के कारण दूल्हा दुल्हन को पीपीई किट पहन कर फेरे लेने पड़े। कोरोना की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए शादी में सिर्फ 24 लोग शामिल हुए। दोनों पक्ष से 12 लोग शामिल हुए। यह ही नहीं शादी के बाद समारोह में उपस्थित हुए सारे मेहमानो ने 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा किया।

शादी का समारोह सोमवार को दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में शादी की सभी रस्में पूरी हुईं। प्रशासन ने दोनों पक्षों के लिए पीपीई किट मुहैया कराई। वर-वधू ने पीपीई किट पहनकर फेरे लिए।

राजस्व निरीक्षक भुवन चंद्र भंडारी और उपनिरीक्षक पवन ध्यानी ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन को एक अलग वाहन से ससुराल भेजा गया, जहां दिनेशपुर में पूरे परिवार को कोविड नियमों के तहत 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन की व्यवस्था की गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH