नई दिल्ली। दिल्ली के ‘बाबा के ढाबा’ की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। बुजुर्ग दंपति ने पिछले 8 महीनों में ज़मीन से आसमान तक का सफर तय किया था लेकिन पैसे के ग़ुरूर ने उन्हें वापस जमीन पर ला गिराया। एक वायरल वीडियो ने ‘बाबा के ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद को काफी फेमस कर दिया था जिससे उनकी ज़िन्दगी बदल गई थी। बाबा मालवीय नगर इलाके में सड़क किनारे अपना ढाबा चलाते थे और कोरोना काल में उनका धंधा ठप हो गया था।
बाबा के ढाबा को जिस यूट्यूबर गौरव वासन ने दुनियाभर में पहचान दिलाई थी अब कांता प्रसाद के साथ उनसे रिश्ते सुधर चुके हैं। गौरव ने बाबा के माफी मांगने के बाद सोमवार को उनके ढाबे पर जाकर कांता प्रसाद से मुलाकात की और कहा कि अब हम दोनों के बीच पहले जैसे संबंध हो गए हैं।
कांता प्रसाद ने इससे पहले एक वीडियो में गौरव वासन से माफी मांगी थी। इस वीडियो में बाबा हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद गौरव वासन उनसे मिलने पहुंचे और उनका हाल जाना। दोनों के बीच आत्मीय मुलाकात के बाद गौरव ने कहा कि गलती करने वाले से बड़ा हमेशा गलती को माफ करने वाला होता है, मेरे माता-पिता ने मुझे यही सीख दी है।
बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद अक्टूबर 2020 में ‘बाबा का ढाबा’ को तब पहचान मिली जब गौरव ने उनके ढाबे का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो कि जमकर वायरल हो गया। इससे बाद बुजुर्ग दंपति की मदद के लिए कई लोग आगे आए और बाबा को लाखों रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई गई थी। इसके बाद बाबा ने उस पैसे से अपना एक रेस्टोरेंट भी शुरू किया था।