City NewsRegional

शराब और PUB-G की लत में अपनी ही बहन के घर करवा दी चोरी

नई दिल्ली। दिल्ली के निहाल विहार में एक महिला के घर में घुसकर दो बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया। पीड़िता का कहना है कि बदमाशों ने उसके सर पर बंदूक रखकर उसके घर में लूटपाट की और फरार हो गए। पुलिस ने जब वारदात की जांच की तब हैरान करने वाला खुलासा सामने आया। पीड़िता की सगी बहन ने ही इस चोरी को अंजाम दिया था।

निहाल विहार की रहने वाली महिला शशि के घर दो बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। जब पीड़ित महिला ने इसकी खबर पुलिस को दी। तब पुलिस ने तफतीस करते वक्त सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तब पता चला कि आरोपी स्कूटी पर आए थे। पीड़िता की चीख-पुकार पर जब पड़ोसीयों ने चोरों का पीछा किया, तो आरोपी मौके पर स्कूटी छोड़कर भाग गए। जब स्कूटी के नंबर से मालिक के नाम का पता चला तो स्कूटी मादीपूर के अमन के नाम पर रजिस्टर मिली। पुलिस ने स्कूटी मालिक तक पहुंचने का प्रयास किया पर अमन पिछले 3 साल से दर्ज पते पर नही रह रहा था। पुलिस ने चालाकी दिखाते हुए स्कूटी को वहीं पर खड़ा रहने दिया।

कुछ समय बाद ही वहां पर एक शख्स स्कूटी लेने आया तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम सन्नी बताया और उसने खुलासा किया कि ज्योति उर्फ परी ने साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया। जब पुलिस ज्योति को पकड़ा, तब पता चला की ज्योति पीड़ित महिला शशि की सगी बहन है और उसने ही इस चोरी की साजिश की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक टॉय पिस्टल भी बरामद की। ज्योति अपनी मां और दो छोटी बहनों के साथ रहती है। वह पहले एक सेकेंड हैंड कार डीलर के साथ काम करती थी, लेकिन वो फिलहाल बेरोजगार थी। वो PUB-G और शराब की आदि हो चुकी थी। इसलिए उसने चोरी का प्लान बनया और अपनी सहेली संग मिलकर इस चोरी को अंजाम दे डाला। चोरी के दिन पहले उसने अपनी बहन के घर का एक चक्कर लगाया और फिर अपने जीजा के जाने के बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH