Regional

महिला टीचर ने वाट्सएप स्टेटस लगाकर पाकिस्तान की जीत की ख़ुशी मनाई, स्कूल ने नौकरी से निकाला

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर के एक प्राइवेट स्कूल की एक स्कूल शिक्षिका को वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया है। स्कूल टीचर ने पाकिस्तान की जीत के बाद वाट्सएप सटटूस लगाते हुए लिखा था कि हम जीत गए।

दरअसल, उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की टीचर नफीसा अटारी ने पाकिस्तान की जीत को अपने मोबाइल फोन पर स्टेटस लगाकर सेलिब्रेट किया था। इसके बाद जैसे ही किसी अभिभावक ने इसे देखा तो उन्होंने इस पर टीचर नफीसा को फोन किया और पूछा कि वह क्या पाकिस्तान की जीत से खुश है तो जवाब मिला हां।

जब उनका चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्कूल प्रबंधन ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। इस मामले में अभी तक पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है और न ही प्रबंधन ने इस बारे में पुलिस को कोई शिकायत दी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH