नई दिल्ली। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस बार आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें कि श्रेयस अय्यर चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं जिसके बाद ऋषभ को दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस फैसले की जानकारी देते हुए लिखा, ‘ऋषभ पंत आईपीएल 2021 में हमारे कप्तान होंगे। भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोट के चलते श्रेयस अय्यर आने वाले सीजन से बाहर हो गए हैं और उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम का नेतृत्व करेंगे। श्रेयस जब से कप्तान बने हैं तब से दिल्ली कैपिटल्स को नई ऊंचाइयों पर लेकर गए हैं। वे टीम को उसके पहले फाइनल में लेकर गए। किसी भी कदम पर उनकी मदद के लिए फ्रेंचाइजी हर तरह की मदद के लिए तैयार है। श्रेयस की कमी खलेगी और हम उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।
आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बीते साल आयोजित आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स टीम अय्यर की अगुवाई में फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे खिताबी मुकाबले में मुम्बई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।