NationalTop Newsमुख्य समाचार

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत का नागपुर के अस्पताल में चल रहा इलाज

नई दिल्ली। संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए उन्हें नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भागवत को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में संघ प्रमुख में कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं और एहतियाती उपाय के तौर पर और नियमित परीक्षण करने के लिए नागपुर किंग्सवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बात की जानकारी संघ ने ट्वीट कर दी है। ट्वीट में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत आज दोपहर कोरोना पॉजिटिव हुये है। अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं तथा वे सामान्य जांच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

आपको बता दें कि मोहन भागवत ने सात मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। उन्होंने अब तक दूसरी खुराक नहीं ली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर संघ प्रमुख डॉक्टर भागवत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH