दिल्लीः सैमसंग कंपनी पूरी तरह से भारत के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्शित करने की कोशिश में लगा हुआ है। इसी के चलते सैमसंग भारतीय ग्राहकों के लिए आए दिन नए ऑफर ला रहा है। सैमसंग ने एक नया ऑफर पेश किया है जिसके चलते कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन को 2000 रुपये देकर प्री-बुक किया जा सकता है। हालांकि सैमसंग की ओर से फोन का नया मॉडल नंबर नहीं बताया है। बता दें कि सैमसंग 11 अगस्त को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 जैसे स्मार्टफोन पेश करने वाला है। इवेंट का आयोजन कोरोना के कारण वर्चुअली (ऑनलाइन) होगा।
सैमसंग ने यह ऑफर इसलिए निकाला है ताकि उसके ग्राहक प्री-बुकिंग के जरिए फोन पहले खरीद सकें। सैमसंग के अपकमिंग फोन की प्री-बुकिंग 6 अगस्त से शुरू हो गई है। यदि आप भी सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप को खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और एप के जरिए 2,000 रुपये में बुकिंग कर सकते हैं। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को Next Galaxy VIP पास मिलेगा।
ऑफर के तहत प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को SmartTag फ्री में मिलेगा जिसकी कीमत 2,699 रुपये है। इसके अलावा प्री-बुकिंग वाला 2,000 रुपये फोन की कीमत में एडजस्ट हो जाएगा। आपको बता दें कि यह ऑफर फिलहाल सिर्फ अपकमिंग गैलेक्सी फ्लैगशिप के लिए ही है।
बता दें कि 11 अगस्त को सैमसंग का गैलैक्सी अनपैक्ड इवेंट होने वाला है जिसमें Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हाल ही में Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत लीक हुई थी। दावा किया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 1,49,990 रुपये होगी। वहीं Galaxy Z Flip 3 की कीमत 80,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच हो सकती है।




