BusinessGadgetsScience & Tech.

सैमसंग ने अपना नया 5जी फोन Samsung Galaxy M32 5G को भारतीय बाजार लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

सैमसंग कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ चाहती है। सैमसंग ने बाजार में ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए किफायती 5जी स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम  Samsung Galaxy M32 5G  है।amsung Galaxy M32 5G में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है और यह फोन इसी साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M32 का 5जी वर्जन है। फोन में नॉच डिस्प्ले दी गई है।  Galaxy M32 में 12 5G बैंड का सपोर्ट है जिससे इस फोन में आपको 5जी की अच्छी स्पीड मिलेगी, हालांकि 5जी नेटवर्क भारत में अभी तक कमर्शियल तौर पर लॉन्च नहीं हुआ है।

 

Samsung Galaxy M32 5G की कीमत
Samsung Galaxy M32 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट भी लॉन्च हुआ है लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। फोन की बिक्री 2 सितंबर से अमेजन से होगी। फोन को स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।

 

Samsung Galaxy M32 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M32 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित OneUI 3.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस TFT इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 720 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

 

Samsung Galaxy M32 5G का कैमरा
फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

Samsung Galaxy M32 5G की बैटरी
सैमसंग के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ GPS और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

=>
=>
loading...