Science & Tech.technical newsTop News

सैमसंग ने लॉन्च की Samsung Galaxy S22 सीरीज, तीन दमदार स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट’ में किए पेश

लखनऊः सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिनमें Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं। Samsung Galaxy S22 के इन तीनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इनमें 45 वॉट तक की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ में एक ही कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि Galaxy S22 Ultra को एस पेन के साथ पेश किया गया है। यह गैलेक्सी एस सीरीज का पहला फोन है जिसके साथ एस पेन का सपोर्ट है।

Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra की कीमत

Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22+ को 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरियंट में पेश किया गया है, जबकि Samsung Galaxy S22 Ultra को 8GB+128GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB और 12GB+1TB मॉडल में पेश किया गया है। Galaxy S22 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 59,900 रुपये, Galaxy S22 Plus की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 74,800 रुपये है। Samsung Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर यानी 89,700 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री 25 फरवरी से होगी।

Samsung Galaxy S22 की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S22 में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 है। फोन में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट है। फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है। Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसे 10Hz पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Samsung Galaxy S22 में 4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Samsung Galaxy S22 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/1.8 है। कैमरे के साथ ऑटोफोकस दिया गया है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Samsung Galaxy S22 में 3700mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें 15W वायरेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर भी मिलेगा। फोन का वजन 168 ग्राम है।

Samsung Galaxy S22+ की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S22+ में भी एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1750 निट्स है। फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है। Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसे 10Hz पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Samsung Galaxy S22 में 4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Samsung Galaxy S22 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/1.8 है। कैमरे के साथ ऑटोफोकस दिया गया है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Samsung Galaxy S22 में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर भी मिलेगा। फोन का वजन 196 ग्राम है।

Samsung Galaxy S22 Ultra की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S22 Ultra इस सीरीज का पहला फोन है जिसके साथ S Pen मिलता है जो कि फोन  की बॉडी में ही रहेगा। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 है। फोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1750 निट्स है। फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है। Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसे 1Hz पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Samsung Galaxy S22 में 4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज है।
Samsung Galaxy S22 Ultra में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम है। चौथा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम है। कैमरे के साथ स्पेस जूम भी मिलता है। Samsung Galaxy S22 Ultra में 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ खासतौर पर “Nightography” दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Samsung Galaxy S22 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर भी मिलेगा। फोन का वजन 229 ग्राम है।

=>
=>
loading...