लखनऊः सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिनमें Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं। Samsung Galaxy S22 के इन तीनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इनमें 45 वॉट तक की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ में एक ही कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि Galaxy S22 Ultra को एस पेन के साथ पेश किया गया है। यह गैलेक्सी एस सीरीज का पहला फोन है जिसके साथ एस पेन का सपोर्ट है।
Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra की कीमत
Samsung Galaxy S22 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S22+ की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S22 Ultra की स्पेसिफिकेशन
=>
=>
loading...