Entertainment

सारा अली खान ने सैफ के जन्मदिन पर शेयर कर डाली बेहतरीन फैमिली फोटो

credits: Google

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपने परिवार के साथ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। सारा अली खान अक्सर सैफ के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया करती है और इस बार भी सैफ की लाडली बेटी ने उनके लिए एक खास पोस्ट किया है। सारा अपने अब्बा का जन्मदिन कभी नहीं भूलतीं और हर साल सैफ के साथ अपनी नई-पुरानी यादों को शेयर कर उन्हें बर्थडे विश करती हैं। इस बार भी सारा ने ऐसा ही किया है।

लगभग एक घंटे पहले सारा अली खान ने अपने अब्बा सैफ अली खान के जन्मदिन पर एक प्यारा सा पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में सैफ, करीना, जाहांगीर और सारा दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में सारा अपने छोटे भाई और सैफ-करीना के दूसरे बेटे जाहांगीर को देखकर मुस्कुरा रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह एक हाथ में केक पकड़े सैफ के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। आपको बता दें ये दोनों तस्वीरें सारा के बर्थडे की हैं, जिसे उन्होंने हाल ही में मनाया था। इस पोस्ट के कैप्शन में सारा ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे अब्बा… मेरे सुपर हीरो, मेरे सबसे स्मार्ट दोस्त, सबसे अच्छे बातचीत करने वाले मित्र, सबसे अच्छे ट्रैवल फ्रेंड और सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए आपका धन्यवाद। मैं आपसे प्यार करती हूं।’

आपको बता दें, सैफ करीना अपने बच्चों के साथ 2 दिन पहले ही अपना बर्थडे मनाने के लिए मालदीव रवाना हुए। हाल ही में करीना कपूर ने मालदीव के खूबसूरत लोकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर कीं और अपनी छुट्टी की झलक फैंस के साथ साझा की हैं। शेयर की गई तस्वीर में सैफ करीन अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं।

=>
=>
loading...