City NewsCrimeTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

सरेराह 10 साल की बच्ची को छेड़ रहा था मनचला, मौके पर भीड़ ने सिखा दिया सबक

यूपीः ग्वालियर में बच्ची से छेड़खानी करना एक बदमाश को काफी भारी पड़ गया। एक युवक 10 साल की बच्ची के साथ छेड़-छाड़ कर रहा था। इसी दौरान भीड़ ने उसकी इस हरकत को देख लिया और फिर उसे घेर कर पकड़ लिया गया। उस मनचले युवक की भीड़ ने इतनी पीटाई की की वो दोबारा ऐसी गलती करने के बारे में सपने में भी नहीं सोचेगा। और फिस उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें एक युवक की भीड़ द्वारा पीटाई की जा रही है। जब इस वीडियो के बारे में हमने पता लगाने की कोशिश की तो जानकारी मिली की घटना जनकगंज इलाके की है। 10 साल की बच्ची घर के बाहर साइकिल चला रही थी । इसी दौरान वहां से गुजर रहे युवक ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। पहले तो बच्ची ने युवक की हरकत को नज़र अंदाज़ कर दिया, लेकिन इससे मनचले की हिम्मत और बढ़ गई और वो अश्लील बातें कहने लगा।

 

 

साथ ही बच्ची के करीब पहुंचकर उसे पकड़ने की कोशिश की जिससे  बच्ची मनचले से इतना डर गई थी कि उसने साइकिल सड़क पर ही छोड़ दी और घर भाग गई। शोर सुनकर बच्ची के परिवार वाले और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। युवक भाग पाता उससे पहले ही उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक,  युवक पड़ाव इलाके में रहता है और ठेले पर फेरी लगाकर प्लास्टिक का सामान बेचता है। इस मामले की सूचना मिलने पर  बजरंगदल के कार्यकर्ता भी मौके पर जमा हो गए और उसे जनकगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

=>
=>
loading...