नई दिल्ली। महाभारत में इंद्रदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश कौल का शनिवार को निधन हो गया। वे 73 साल के थे। हाल ही में वे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंबे वक्त से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। सतीश ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह दवाओं, घर के सामान जैसी चीजों के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अभिनेता को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया था जिनमें हिंदी और पंजाबी फिल्में शामिल थी। सतीश ‘महाभारत’, ‘सर्कस’ और ‘विक्रम बेताल’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में काम काम कर चुके हैं।