लखनऊः घरेलू कंपनी easyfone की पहचान ही सीनियर और बुजुर्गों के लिए गैजेट बनाने को लेकर है। कंपनी के पास एक फीचर फोन है जिसका नाम easyfone Shield+ है। यह एक रग्ड फीचर फोन है जिसे लेकर दावा है कि यह देश का सबसे मजबूत फीचर फोन है। रग्ड का मतलब एक ऐसे फोन से है जिसका इस्तेमाल रफ एंड टफ तरीके से हो सकता है। easyfone Shield+ के साथ इमरजेंसी के लिए अलग से SOS बटन दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। अमेजन पर यह फोन 4,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि कैसा है भारत का सबसे मजबूत फीचर फोन?

easyfone Shield+ Review: स्पेसिफिकेशन
Easyfone Shield + में 2.8 इंच की कलर डिस्प्ले है। फोन का वाटर रेसिस्टेंट के लिए आईपी68 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह फोन वाटर, डस्ट और शॉक प्रूफ है। अचानक से हाथ से गिर जाने पर फोन के टूटने का खतरा नहीं है। इसमें 32एमबी की स्टोरेज दी गई है। फोन के साथ बॉक्स में रेट्रो स्टाइल चार्जिंग डॉक, माइक्रो यूएसबी चार्जर, स्क्रू ड्राइवर, 2 जीबी का मेमोरी कार्ड, ओटीजी केबल और बैटरी मिलती है। इस फोन को खासतौर पर बुजुर्गों और माउंटने ट्रेवलर के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 2जी कनेक्टिविटी मिलती है। फोन का कुल वजन 420 ग्राम है।

easyfone Shield+ Review: कैमरा और परफॉर्मेंस

easyfone Shield+ Review: बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी

=>
=>
loading...







