Science & Tech.technical newsमुख्य समाचार

देखिए भारत का सबसे मजबूत फोन, पावरबैंक का भी करेगा काम

लखनऊः घरेलू कंपनी easyfone की पहचान ही सीनियर और बुजुर्गों के लिए गैजेट बनाने को लेकर है। कंपनी के पास एक फीचर फोन है जिसका नाम easyfone Shield+ है। यह एक रग्ड फीचर फोन है जिसे लेकर दावा है कि यह देश का सबसे मजबूत फीचर फोन है। रग्ड का मतलब एक ऐसे फोन से है जिसका इस्तेमाल रफ एंड टफ तरीके से हो सकता है। easyfone Shield+ के साथ इमरजेंसी के लिए अलग से SOS बटन दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। अमेजन पर यह फोन 4,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि कैसा है भारत का सबसे मजबूत फीचर फोन?

easyfone Shield+ Review: स्पेसिफिकेशन

Easyfone Shield + में 2.8 इंच की कलर डिस्प्ले है। फोन का वाटर रेसिस्टेंट के लिए आईपी68 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह फोन वाटर, डस्ट और शॉक प्रूफ है। अचानक से हाथ से गिर जाने पर फोन के टूटने का खतरा नहीं है। इसमें 32एमबी की स्टोरेज दी गई है। फोन के साथ बॉक्स में रेट्रो स्टाइल चार्जिंग डॉक, माइक्रो यूएसबी चार्जर, स्क्रू ड्राइवर, 2 जीबी का मेमोरी कार्ड, ओटीजी केबल और बैटरी मिलती है। इस फोन को खासतौर पर बुजुर्गों और माउंटने ट्रेवलर के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 2जी कनेक्टिविटी मिलती है। फोन का कुल वजन 420 ग्राम है।

easyfone Shield+ Review: डिजाइन और डिस्प्ले
easyfone Shield+ Review:
यह वास्तव में मजबूत फोन है। हाथ में लेने के साथ ही आपको इसका अहसास होगा। वैसे तो मैंने कई स्मार्टफोन रिव्यू किए हैं लेकिन easyfone Shield+ जैसा रग्ड फोन पहली बार इस्तेमाल किया है। इस फोन के साथ वास्तव में एक रग्ड फोन की डिजाइन मिलती है। इस डिजाइन के दूसरे फोन आपको शायद ही बाजार में मिलेंगे। इस फोन की बिल्ड क्वॉलिटी मजबूत और काबिल-ए-तारीफ है। फोन की बॉडी प्लास्टिक और रबड़ से बनी है। फोन के टॉप पर हेडफोन जैक और एलईडी टॉर्च है। टॉर्च की रौशनी काफी है।

घने अंधेरे में भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी। यदि आपके पास यह फोन है तो आपको किसी टॉर्च को लेकर चलने की जरूरत नहीं है। फोन के लेफ्ट साइड में SOS बटन दिया गया है और नीचे की ओर डॉक चार्जिंग पोर्ट के साथ माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट को जगह मिली है। सभी तरह के पोर्ट को कलर के साथ सील किया गया है ताकि पानी या धूल के अंदर जाने की गुंजाइश ना हो।

बैटरी रिमूवेबल है और बैटरी के कवर को निकालने के लिए स्कू ड्राइवर का इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि कवर को चार स्क्रू के साथ पैक किया गया है। बैक पैनल पर रियर कैमरा और स्पीकर ग्रील है। सिम और मेमोरी कार्ड लगाने के लिए भी बैक कवर को निकालना होगा। फोन देखने में हेवी लगता है लेकिन इस्तेमाल में आसान है।

easyfone Shield+ Review: कैमरा और परफॉर्मेंस

easyfone Shield+ Review
easyfone Shield+ में 2.8 इंच की IPS कलर डिस्प्ले दी गई है जो कि टेक्स्ट, मैसेज, कॉल आदि के लिए परफेक्ट है। डिस्प्ले के साथ टच नहीं है। इसमें पुराने स्टाइल का कीबोर्ड दिया गया है जिसके साथ कुछ शॉर्टकट कीज भी हैं। Easyfone Shield में एक आम फीचर फोन वाला ओएस है, हालांकि जियो और नोकिया के 4जी फीचर फोन में KaiOS मिलता है।

फोन के साथ वीजीए कैमरा मिलता है जिसका इस्तेमाल आप शायद ही करेंगे लेकिन जरूरत पड़ने पर आप ऐसी तस्वीरें जरूर क्लिक कर सकते हैं जिसमें किसी को पहचाना जा सके। इसमें एफएम रेडियो इनबिल्ट मिलता है जो कि बिना हेडफोन ही काम करता है। यदि आप किसी जंगल में इस फोन के साथ हैं तो आपके मनोरंजन का काम आसानी से हो सकता है।

आपको एक बार फिर से बता दें कि यह एक 2G फीचर फोन है जिसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। इसकी मदद से आप प्रमुख रूप से मैसेज प्राप्त कर सकते हैं और कॉल कर सकते हैं। इसमें खासतौर पर whitelist मिलती है जिसमें आप 20 नंबर एड कर सकते हैं और फालतू के स्पैम कॉल से छुटकारा पा सकते हैं। फोन में कैलेंडर, कैलकुलेटर, म्यूजिक प्लेयर, ब्लूटूथ जैसे सभी जरूरत के फीचर्स मिलते हैं। स्पीकर की आवाज पर्याप्त है। रेडियो को भी स्पीकर मोड में आसानी से सुना जा सकता है।

easyfone Shield+ Review: बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी

easyfone Shield+ Review
बैटरी लाइफ की बात करें तो easyfone Shield+ की बैटरी लाइफ शानदार है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद हेवी यूज में भी आराम से एक सप्ताह का बैकअप मिल जाता है। बैटरी के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि आप किसी अन्य गैजेट जैसे- ईयरफोन या स्मार्टवॉच आदि को ओटीजी केबल के जरिए चार्ज कर सकते हैं यानी easyfone Shield+ आपके लिए पावरबैंक का भी काम करता है।
=>
=>
loading...