मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन की बेल अर्जी पिछले कई दिनों से टल रही थी। 14 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
वहीं, आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया है कि फिलहाल आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा। NCB को आर्यन के पास ड्रग्स तो नहीं मिले लेकिन उनके व्हाट्सएप चैट के तार इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जोड़े जा रहे थे। अदालत के फैसले के बाद अब आर्यन खान के वकील बेल के के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।