नई दिल्ली। दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने खून के धब्बों को साफ करने के लिए बहुत अधिक मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया, जिसके कारण उसके पानी का बिल ज्यादा आया और बिल लंबित हो गया।
पुलिस को जानकारी मिली है कि आफताब और श्रद्धा पर 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है। पड़ोसियों ने बताया कि आफताब नियमित रूप से बिल्डिंग की पानी की टंकी की जांच करने जाता था। पानी का बिल अब केस में अहम सबूत बनेगा।
एक और नया खुलासा
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने एक और नया खुलासा किया है। आरोपी आफताब श्रद्धा से पीछा छुड़ाना चाहता था। श्रद्धा और आफताब के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता था। झगड़ा होना मुंबई में ही शुरू हो गया था।
दिल्ली में भी झगड़ा होता था। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह हर रोज के झगड़े से परेशान हो गया था। इसी वजह से वह श्रद्धा से पीछा छुड़ाना चाहता था।
आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि हत्या करने के बाद उसने शव को बाथरूम में रखा। इसके बाद वह आरी लेकर आया। आरोपी ने खाना मंगाया और शव के पास ही बैठकर खाना खाया था।
आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली पुलिस आज साकेत कोर्ट में पेश करेगी और उसकी आगे की हिरासत की मांग करेगी। पुलिस सारे साक्ष्य जुटा रही है।