पणजी। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और उत्तरी गोवा के सांसद श्रीपद नाइक अपनी कार का एक्सिडेंट होने के बाद घायल हो गए, जिसके बाद इलाज के उन्हें उत्तरी कर्नाटक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में हुई। मंत्री अपनी पत्नी और निजी सचिव के साथ सफर कर रहे थे। दुर्घटना में मंत्री की पत्नी और निजी सचिव की मौत हो गई है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मंत्री की पत्नी और निजी सचिव दीपक की मौत हो गई है।
गोवा भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सवाईकर ने नाईक को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सवाईकर पत्रकारों से कहा, कर्नाटक में उनका एक्सिडेंट हो गया, उनकी हालत गंभीर है।