भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां रामपुर नैकिन थाना इलाके में करीब 7.30 बजे नर्सिंग छात्रों भरी बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में 45 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बस में 54 लोग सवार थे।
इस दर्दनाक हादसे के बाद सात लोगों को बचाया गया। जबकि ड्राइवर तैरकर बच निकला। उसे हिरासत में लिया है। नहर इतनी गहरी है कि बस पूरी तरह उसमें डूब गई है। क्रेन के जरिए बस को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात की है।
इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है। साथ ही दो मंत्रियों को घटना स्थल पर भेजा गया है, ताकि जल्द से जल्द बचाव कार्य किया जा सके।