मुंबई। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अमेरिका से वैक्सीन उत्पादन के लिए जरूरी कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर टीका उत्पादन बढ़ाने के लिए अमेरिका को इस पर विचार करना चाहिए।
अमेरिका के राष्ट्रपति को टैग करते हुए पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘अगर इस वायरस के खिलाफ हम सब सच में एक हैं, तो अमेरिका से बाहर स्थित वैक्सीन उद्योग की ओर से मैं अनुरोध करता हूं कि आप कच्चे माल के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाएं। इससे वैक्सीन उत्पादन को गति मिलेगी। आपके प्रशासन के पास इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी।’
पूनावाला की ये अपील ऐसे समय में आई है जब भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है और इस बीच वैक्सीन की कमी से देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है।