Sports

ओलंपिक के दौरान हर दिन होंगे 80,000 कोरोना टेस्ट

टोक्यो। कोरोना के मामलों को देखते हुए ओलंपिक आयोजनकर्ता सख्त हैं। बताया जा रहा है कि ओलम्पिक से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट अभियान चलाया जाएगा। लगभग 80 हजार कोरोना टेस्ट रोज़ किए जाएंगे।

ओलंपिक खेलों 2020 की आयोजन समिति ने इन टेस्ट की निगरानी और संचालन के लिए 230 डॉक्टरों और 310 नर्सों की व्यवस्था की है। किसी भी प्रतिभागी और अधिकारी को बिना कोविड-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

खेलों की आयोजन समिति ने शनिवार को जानकारी दी कि 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 15,000 लोगों ने जापान में प्रवेश किया है, जिनमें से केवल 15 का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH