Sports

टोक्यो ओलंपिक: सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को मिली हार, कांस्य की उम्मीद अब भी कायम

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को ओलम्पिक के सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की नंबर एक ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में हार का सामना पड़ा है। ताइ जु यिंग ने सिंधु को 21 -18, 21-13 से हराया।

सिंधू अब कांस्य पदक के लिए चीन की ही बिंग जियाओ से भिड़ेंगी, जिन्हें हमवतन चेन यू फेई ने पहले सेमीफाइनल में 21-16, 13-21, 21-12 से हराया था।

ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक सिंधु ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन सेमीफाइनल में वे चीनी खिलाड़ी के सामने संघर्ष करती नजर आईं। भले ही सिंधु सेमीफाइनल में हार गईं, लेकिन अब भी वे अगला मैच जीतकर देश के लिए कांस्य पदक ला सकती हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH