भारत में अब प्रीपेड ग्राहकों को कम दाम वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में SMS के फायदे नहीं मिलेंगे। Vodafone Idea, Jio, Airtel समेत सभी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों ने 100 रुपये से कम दाम वाले प्रीपेड रिचार्ज पैक में बदलाव का निर्णय लिया है। इस बदलाव से पहले नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां अपने शुरुआती प्लान के साथ भी डेटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस समेत अन्य फायदे देती थी। मगर नए बदलाव के बाद इन प्लान से बंडल SMS हट गए हैं। सभी टेलिकॉम प्रोवाइडर्स ने इस नए कदम को उठाया है।
आप Vodafone Idea, Airtel और Jio के एंट्री-लेवल रिचार्ज पैक देख सकते हैं, जहां पर 100 रुपये से कम में SMS ऑफर शामिल नहीं किया गया है। देश में Airtel और Jio 100 रुपये से कम में कुछ ही प्लान की पेशकश करती है तो Vodafone Idea कई प्रीपेड प्लान पेश करती है।
वोडाफोन आइडिया का 95 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान: वोडाफोन आइडिया के 95 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 74 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इंटरनेट की बात करें तो इस प्लान में 200 MB डेटा मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है।
Airtel का 79 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान: Airtel के 79 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 64 रुपये टॉकटाइम मिलता है। इंटरनेट की बात करें तो इस प्लान में 200MB डेटा मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Jio का 98 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान: Jio के 98 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इंटरनेट की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। हाई स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इसमें Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।