SportsTop Newsमुख्य समाचार

चोट के कारण स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर एटीपी टॉप-10 रैंकिंग से हुए बाहर, जानिए पूरी ख़बर

मशहूर टेनिस खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन रोजर फेडरर एटीपी रैंकिंग में नीचे फिसल गए हैं। पिछले हफ्ते ही वह टॉप-10 से बाहर हुए थे। एटीपी की ताजा रैंकिंग में फेडरर 15वें रैंक पर पहुंच गए हैं। 40 साल के स्विट्जरलैंड के फेडरर पिछले काफी समय से घुटने की चोट से परेशान हैं।

इस वजह से वह 2020 में एक भी टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। वहीं, 2021 में उन्होंने फ्रेंच ओपन और विम्बलडन खेला था। जुलाई सात को विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में उन्हें पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

इसके अलावा इटली के जेनिक सिनर ने लंबी छलांग लगाई और करियर बेस्ट 11वें स्थान पर पहुंच गए। रविवार को उन्होंने एंटवर्प में जीत हासिल की थी। यह इस सीजन उनका चौथा टाइटल रहा। इंडियन वेल्स चैंपियन कैमरून नॉरी करियर बेस्ट रैंकिंग 14वें पायदान पर पहुंच गए। नोवाक जोकोविच फिलहाल रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। वहीं, यूएस ओपन चैंपियन रूस के डेनिल मेदवेदेव दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।

 

=>
=>
loading...