NationalTop News

दिल्ली सरकार का फैसला, आज से 30 अप्रैल तक राजधानी में नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं और इमर्जेंसी मूवमेंट की परमिशन होगी, मगर बाकी लोग तय वक्‍त के बीच नहीं निकल सकेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले तीन हफ्तों से कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दो मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, हालांकि पहले की तुलना में इस बार संक्रमण दर कम है लिहाजा किसी भी तरह लॉकडाउन करने की जरूरत नहीं है।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 3,548 नए मामले दर्ज होने के बाद कुल मामले 6,79,962 हो गए हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट 5.54 प्रतिशत है। यह लगातार चौथा दिन है कि जब दिल्ली में 3,500 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले यहां 4,033 नए मामले दर्ज किए गए थे जो कि साल 2021 का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा था. वहीं 3 अप्रैल को 3,567 और 2 अप्रैल को 3,594 मामले सामने आए थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH