RegionalTop News

जालंधर के पीएपी के मैदान में 19 जून को राज्यस्तरीय योगा कार्यक्रम, सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल रहेंगे मौजूद

जालंधर। जालंधर के पीएपी के मैदान में 19 जून को राज्यस्तरीय योगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन समेत सभी विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक योगी को प्रशासन की तरफ से रिफ्रेशमेंट व टी-शर्ट दी जाएगी। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। डीसी हिमांशु अग्रवाल व सीपी धनप्रीत कौर ने सुरक्षा व्यवस्था व प्रबंधों का जायजा लिया और दिन भर मीटिंग चलती रही। केजरीवाल व भगवंत मान 19 जून को सुबह 6:30 बजे जालंधर में सीएम की योगशाला कार्यक्रम के तहत पंजाब भर से आए योगियों के साथ योग करेंगे।

पीएपी मुख्यालय के खेल मैदान में लगभग 15,000 योगी मौजूद रहेंगे। योग करने वालों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मैट प्रदान किए जाएंगे और योग गुरु को नजदीक से देखने के लिए स्क्रीन की व्यवस्था भी होगी। प्रदेश भर से योगियों को जालंधर तक लाने के लिए पनबस एवं पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसें अलॉट कर दी गई हैं, जो सुबह 6:30 बजे से पहले पहले उन्हें लेकर पीएपी स्थित खेल मैदान पहुंच जाएंगी। शैक्षणिक संस्थानों के अध्यापक, विद्यार्थी, पीएपी के जवान एवं आमजन भी इसमें शामिल होंगे।इसके कारण पीएपी चौक काफी व्यस्त हो जाएगा लिहाजा डीसीपी ट्रैफिक नरेश डोगरा को कमान दी गई है। ट्रैफिक को लेकर रूट प्लाॅन तैयार किए जा रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH