EntertainmentSports

केएल राहुल और अथिया शेट्टी इंग्लैंड में स्पेंड कर रहे हैं क्वालिटी टाइम? यहां देखें तस्वीरें

credits: Google

केएल राहुल के जलवे सिर्फ क्रिकेट मैदान तक नहीं सीमित हैं, यह मैदान के बाहर भी काफी चर्चा में रहते हैं। ख़बरों के अनुसार राहुल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में हैं, हालांकि यह दोनों खुल कर सामने नहीं आए हैं। खबरों की मानें तो राहुल और अथिया लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के साथ इन दिनों इंग्लैंड में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने ये कपल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने के लिए साथ निकले थे।

इंग्लैंड जाने से पहले BCCI के साथ हुई बातचीत के दौरान केएल राहुल ने आथिया शेट्टी को अपनी गर्लफ्रेंड बताया था। इस दौरान एयरपोर्ट में हर खिलाड़ी को अपने पार्टनर का नाम बताना था, जिनके साथ वह ट्रैवल कर रहे हैं। राहुल ने अपने पार्टनर के तौर पर आथिया शेट्टी का नाम बताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आथिया शेट्टी टीम इंडिया के साथ साउथेंप्टन में बायो बबल में रह रही थीं।

=>
=>
loading...