भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इन दिनों लंदन में हैं, जहां वे दाएं तरफ के हर्निया की सर्जरी के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, सूर्यकुमार को पिछले कुछ समय से पेट के निचले हिस्से में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें हर्निया की सर्जरी की सलाह दी।
सफल रही सर्जरी
लंदन में विशेषज्ञ सर्जनों की निगरानी में उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। डॉक्टरों के अनुसार, सूर्यकुमार की हालत स्थिर है और वे तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि कुछ हफ्तों के आराम के बाद वे क्रिकेट के मैदान पर लौट सकते हैं।
वर्ल्ड कप की तैयारियों पर असर नहीं
सूर्यकुमार फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने हाल ही में हुए किसी भी सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। ऐसे में मेडिकल टीम को उम्मीद है कि वे आगामी सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट्स से पहले फिट होकर टीम में वापसी कर लेंगे। टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सूर्या की फिटनेस टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।