नई दिल्ली। Samsung ने अपने नए फोन Galaxy M52 5G की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। फोन को 28 सितंबर की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही 7.4mm स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन Samsung की M सीरीज का दूसरा 5G फोन है।
फीचर की बात करें तो इसे 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को एमोलेड पैनल के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें Galaxy M52 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन को ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ उतारा जा सकता है। बता दें कि Galaxy M52 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
इस फोन में 11 5G बैंड्स दिये जाएंगे। फोन को 8GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी स्मार्टफोन की ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी शुरूआती कीमत 25 से 30 हजार रुपये तक हो सकती है।