International

रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में अज्ञात हमलावर ने की अंधाधुंध फायरिंग, 8 लोगों की मौत

नई दिल्ली। रूस की एक यूनिवर्सिटी में एक अज्ञात हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर 8 लोगों की जान ले ली। बाद में सुरक्षाबलों ने हमलावर को मार गिराया। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में 14 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर, गोली से बचने के लिए छात्रों और टीचर्स ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. बचने के लिए कुछ लोगों ने बिल्डिंग से छलांग भी लगा दी। बताया जा रहा है कि हमलावर इसी पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र हो सकता है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हालांकि रूस के गृह मंत्रालय ने पहले एक बयान में बताया था कि बंदूकधारी हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। बाद में उसके मारे जाने की खबर आई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH