नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारत में अपनी ऑफलाइन मौजूदगी बढ़ाने पर फोकस कर यही है। realme के भारत में अब कुल 200 एक्सक्लूसिव स्टोर्स हो गए हैं।
सभी स्टोर्स चल रहे हैं और ग्राहकों के लिए सभी लेटेस्ट रियलमी प्रोडक्ट उप्लब्ध हैं. कंपनी 2022 के अंत तक अपनी ऑफलाइन उपस्थिति को 1000 से अधिक विशेष स्टोर तक विस्तारित करने पर विचार कर रही है।
रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने एक बयान में कहा, रियलमी के एक्सक्लूसिव स्टोर कंपनी की विकास रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और ग्राहकों को रियलमी उत्पादों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने के हमारे फोकस के अनुरूप हैं। बता दें कि माधव शेठ रियलमी के वीपी और रियलमी इंटरनेशनल बिजनेस ग्रुप के प्रेसिडेंट भी हैं।
कंपनी ने कहा कि लंबी अवधि में ब्रांड (Realme) के विकास के लिए ऑफलाइन उपस्थिति जरूरी है। उसी के अनुरूप, कंपनी ने हाल ही में 8 अक्टूबर को एक दिन में 100 विशेष स्टोर का उद्घाटन किया था और 2021 में पूरे भारत में कुल 300 अन्य स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा था।