नई दिल्ली। अगर आप भी स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो लावा ने आपके लिए आपके लिए एक बजट स्मार्टफोन लांच किया है। लावा का जेड 2 मैक्स 7-इंच की एचडी प्लस डिस्पले और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन लावा के ई-स्टोर और प्रमुख ऑनलाइन एवं ऑफलाइन चैनलों पर 7,799 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
स्मार्टफोन एक ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर पर चलता है और 2 जीबी डीडीआर 4एक्स रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
फोन में इनबिल्ट बॉक्स स्पीकर हैं, जो काफी तेज और स्पष्ट ऑडियो प्रस्तुत करते हैं।