नई दिल्ली। बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझ पर एक नहीं 100 मुक़दमे दर्ज करा दो लेकिन मई डरूंगा नहीं। उन्होंने कहा कि, मैं धन्यवाद करता हूं पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का, अल्पसंख्यक आयोग का जिन्होंने यह दर्शाया है कि इस देश में कानून का राज है। यदि अरविंद केजरीवाल सोचते हैं कि सत्ता और पुलिस के बल पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को डरा और झुका सकते हैं तो वह एक नहीं सौ मुकदमे दर्ज करा दीजिए।
इस बीच तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ने बग्गा को आम आदमी पार्टी में शामिल करने की कोशिश की थी लेकिन वो इसमें शामिल नहीं हुए। प्रीतपाल सिंह बग्गा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार मुख्यमंत्री बनने से पहले से ही तजिंदर से घबराते और डरते हैं। तजिंदर हमेशा से उनकी गलतियों को उजागर करते रहे हैं। केजरीवाल ने तजिंदर को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने के लिए मनाने की भी कोशिश की थी, लेकिन वह ‘आप’ में शामिल नहीं हुए।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल जब तक सत्ता में हैं या सुधर नहीं जाते तब तक ऐसा ही चलता रहेगा। मेरी तजिंदर से बात नहीं हुई है और उनके पास कोई फोन भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने तजिंदर के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है।