नई दिल्ली। जाके राखों सैयां मार सके न कोई। कहने को तो ये कहावत है लेकिन एक बच्चे पर ये कहावत बिलकुल सटीक साबित हुई। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा कोबरा के ऊपर पैर रखने ही वाला होता है कि तभी उसकी मां उसे गोद में उठाकर उसे बचा लेती है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक कोबरा सांप बच्चे को काटने ही वाला था लेकिन भगवान बनकर आई मां ने समझदारी और सूझबूझ से काम लिया और बड़ी ही बहादुरी के साथ बच्चे की जान बचा ली. इस क्लिप को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर जरा सा भी लेट हो जाता तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
वीडियो में एक घर दिखाई दे रहा है और उसके सामने से गली निकली हुई है। घर से गली में उतने के लिए दो सीढ़ी बनी हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि सीढ़ी के निचले हिस्से के किनारे से एक सांप जाता हुई दिख रहा है। वहीं, घर में एक मां जो अपने बच्चे को लेकर बाहर निकल रही है। बच्चे की उम्र करीब 6-7 साल के करीब होगी। बच्चे जैसे ही गली में पहला कदम रखता है वो सांप के ठीक मुंह पर ही पड़ रहा था। हालांकि, सांप ने भी खतरे को भांपते हुए मुंह को तेजी से पीछे खींच लेता है। तब तक बच्चे की मां की नजर सांप पर पड़ जाती है। तब तक सांप पलटवार करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहता है। मात्र कुछ सेकेंड का ही फर्क तक जब सांप के हमले से पहले मां तेजी से अपने बच्चे को गोदी में उठा लेती है और कुछ दूरी पर खड़ी हो जाती है।