National

जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड हमले में पुलिस का जवान शहीद

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार देर रात एक आतंकवादी ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के कैमोह इलाके में शनिवार देर रात एक पुलिस टीम पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका।

उन्होंने कहा, हथगोले में विस्फोट हो गया, एक पुलिसकर्मी ताहिर खान घायल हो गया, जो जम्मू संभाग के पुंछ जिले के मेंढर का रहने वाला था।उसे इलाज के लिए अनंतनाग शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

इससे पहले, शनिवार को श्रीनगर शहर के अली मस्जिद ईदगाह इलाके में सीआरपीएफ के एक बंकर पर आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने पर परवेज राना के रूप में पहचाने जाने वाले सीआरपीएफ के एक उप-निरीक्षक जख्मी हो गया।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH