City NewsEntertainmentRegional

थूक लगाकर काटे थे महिला के बाल, जावेद हबीब पर पुलिस ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली। महिला के बालों में थूकने के बाद इसके फायदे बताते हुए जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद वो बुरे फंस गए हैं। घटना के बाद बड़ौत निवासी पीड़ित महिला ने इसे महिला सम्मान से जोड़ते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया है। स्थानीय पुलिस ने महामारी अधिनियम और आपदा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, बवाल बढ़ता देख जावेद हबीब ने माफ़ी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरे सेमिनार में कुछ शब्दों को लेकर लोगों को ठेस पहुंची है। एक ही बात बोलना चाहूंगा, हमारे जो सेमिनार होते हैं ना, यह प्रोफेशनल सेमिनार हैं। मतलब जो लोग हमारे प्रोफेशन में काम करते हैं। यह हमारे लंबे शो होते हैं। एक ही बात बोलता हूं, दिल से बोलता हूं। अगर आपको सच्ची में ठेस पहुंची है, हर्ट हुए हैं तो माफ करो ना। सॉरी, दिल से माफी मांगता हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH