Science & Tech.technical newsTop Newsमुख्य समाचार

2021 के अंत तक भारत में लॉन्च होगें ये स्मार्टफोन, जानिए तारीक और स्पेसिफिकेशन

लखनऊः पिछले महीने भारतीय बाजार में शाओमी, रियलमी, मोटोरोला जैसी कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब इस महीने भी भारत में कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। दिसंबर में Infinix और Tecno भी अपने बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। वहीं फ्लैगशिप रेंज में OnePlus RT और ASUS 8Z जैसे फोन आने वाले हैं। आइए लिस्ट देखते हैं।

दिसंबर 2021 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

OnePlus RT
OnePlus 9RT को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है और अब इसकी लॉन्चिंग भारत में होने वाली है। फोन की कीमत और फीचर्स भी लीक हुए हैं। इस फोन के साथ OnePlus Buds Z2 भी लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक 16 दिसंबर को वनप्लस अपने फ्लैगशिप को भारत में लॉन्च कर सकता है।

Xiaomi 11i Hypercharge
Redmi Note 11 सीरीज को कंपनी ने अक्तूबर में चीन में पेश किया है। अब खबर है कि Redmi Note 11 Pro+ को भारत में Xiaomi 11i Hypercharge के नाम से लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर, 8 जीबी LPDDR4x रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी।

Realme Narzo 50A Prime
Realme ने पिछले महीने भारत में कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। Realme Narzo 50A Prime को 6.5 इंच की HD+ LCD  डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Realme C35
Realme C35 को लेकर भी लीक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। इस फोन की लॉन्चिंग भी इसी महीने होने वाली है। रियलमी सी35  को भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 10W की चार्जिंग मिलेगी। फोन की कीमत 9,000 रुपये होगी।

ASUS 8Z
आसुस ने इसी साल मई में ZenFone 8 सीरीज को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च की थी। अब भारत में ASUS 8Z की लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है। ASUS 8Z में 5.9 इंच की FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में एल्युमीनियम फ्रेम मिलेगा।

उपरोक्त के अलावा Vivo V23 5G, Motorola Moto G51 5G, Micromax IN 1 Pro, Infinix Note 11 series, Tecno Pova 5G जैसे फोन भी भारत में लॉन्च होने वाले हैं।

 

=>
=>
loading...