लखनऊ। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला पुणे में सोमवार 30 मई 2022 को NDA के 142वें पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया ! NDA के खेत्रपाल परेड मैदान में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने परेड की सलामी ली!
कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद ये पासिंग आउट परेड काफी खास थी! भारतीय सेनाओं के भविष्य के अफसरों की गर्व से भर देने वाले इन पलों के गवाह उनके घरवाले भी बने!
राजधानी लखनऊ के शील्ड डिफ़ेन्स अकादमी के होनहार छात्र रह चुके तीन कैडेट अभिषेक सिंह, अनिकेत शुक्ला, आशुतोष राज पाटिल भी पास आउट हुए! इसी उपलक्ष्य में शील्ड डिफ़ेन्स अकादमी के संस्थापक शिवम् शुक्ला भी इस परेड के गवाह बन इन कैडेट्स को और उनके माता पिता को बधाई दी !