कैलिफोर्नियाः अमेरिका में पिछले कई महीनों से सार्वजनिक जगहों पर गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कैलिफोर्निया से एक खबर सामने आ रही है जहां पर पिछले हफ्ते एक टिक टॉक स्टार को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ गोली मार दी गई। टिक टॉक स्टार का नाम एंथनी बाराजस था, जो अपनी गर्लफ्रेंड रेली गुडरिक के साथ फिल्म देखने गया था।
इस घटना में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर हादसे का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने जिस संदिग्ध को गिरफ्तार किया है उसका नाम जोसेफ जिमेनेज है जो 20 साल का है। उस पर और भी कई मुकदमे हैं।
रेली गुडरिक के पिता डेविड गुडरिक ने कहा कि उनकी बेटी को संभलने का मौका नहीं मिला एक गोली उसके सिर के पिछले हिस्से में लगी तो वह तुरंत मर गई। आगे बताया कि बाराजस पहली गोली से बच गया था इसके बाद वह पहला शॉट सुनने के बाद मुड़ा था, दूसरी गोली बाराजस की आंख में लगी, जिसमें वह घायल हो गया।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने जोसेफ जिमेनेज को उसके घर पर तलाशी वारंट लेने के बाद गिरफ्तार किया, जहां उन्हें एक बंदूक मिली जो गोलीबारी में इस्तेमाल की गई थी। साथ ही उन्हें अपराध स्थल से संबंधित अतिरिक्त सबूत भी मिले हैं, जो बताते हैं इसमें जिमेनेज का हाथ है।