Entertainment

ट्रेलर रिव्यूः ‘द एम्पायर’ के माध्यम से जानिए मुगलो की भारत आने की वजह, कुणाल कपूर की होगी अग्निपरिक्षा

वेब सीरीज द एम्पायर का ट्रेलर आज शनिवार को जारी कर दिया गया है। इस ट्रेलर का लोगों को बेसबरी से इंतजार था। ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है कि इस सीरीज को काफी बड़े बजट पर बनाया गया है। ये सीरीज एलेक्स रूदरफोर्ड के उपन्यास एम्पायर ऑफ द मुगलः रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ पर आधारित है। जिसमें बाबर के बचपन से लेकर उसके पूरे इतिहास के बारे में बताया जाएगा। इस सरीज में अपको ये जानने को मिल सकता है कि बाबर आखिर क्यो भारत आया और कैसे मुगल समराज्य की भारत में नीव पड़ी।

 

कथानक के बारे में अगर बात करे तो बाबर के इतिहास के बारे में जानने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल सकता है क्योंकि आज से पहले लोगो ने किसी भी प्लेटफॉम पर बाबर से जुड़े इतिहास को अच्छी तरह से नहीं जाना समझा होगा। साथ ही  डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इसे अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के हिसाब से तैयार किया है। भारत में भी इसे सात क्षेत्रीय भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है। सीरीज की रिलीज के 20 दिन पहले आया ट्रेलर कौतुक दिखाता है और दर्शकों में सीरीज के लिए उत्सुकता जगाने में सफल रहता है।

 

वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ से अभिनेता कुणाल कपूर ओटीटी पर अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर देखकर समझ आता है कि बाबर का किरदार निभाने के लिए उन्होंने मेहनत भी काफी की है। इस मेहनत में कितने सफल वह हुए हैं, इसकी ताकीद सीरीज के रिलीज होने पर ही होगी। ट्रेलर में सबसे आकर्षक जो चेहरा दिखता है वह है दृष्टि धामी का। वह भी डिजिटल दुनिया में लंबी छलांग लगाने की तैयारी में हैं और ट्रेलर में उनका आना उत्प्रेरक का काम करता है। डीनो मोरिया यहां विलेन के किरदार में हैं। शैबानी खान का उनका किरदार में हवस दिखती है। राहुल देव भी अपना असर छोड़ने की पूरी कोशिश करते हैं। और, इन सारे किरदारों में सबसे मजबूत किरदार अगर किसी का दिखता है तो वह हैं शबाना आजमी। उनका परदे पर दिखना ही ट्रेलर को एक अलग आभा देने में सफल रहता है।

 

वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ का ट्रेलर तकनीकी रूप से उतना प्रभावित नहीं कर पाता है जितना इसके ऊपर खर्च बजट को लेकर इससे उम्मीद की जा सकती थी। ट्रेलर के अधिकतर दृश्य स्पेशल इफेक्ट्स के सहारे तैयार किए गए हैं और इनके प्रकाश संयोजन की असली परीक्षा इन दृश्यों को आंखों को रिझा पाने की होगी। ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक और स्टंट कोरियाग्राफी ‘बाहुबली’ सीरीज की फिल्मों की याद दिलाते हैं। शो में कहानी के अलावा और नया क्या होगा, इसे देखने का इंतजार रहेगा।

 

=>
=>
loading...