मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा के नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो के डिवाइडर से टकरा जाने की वजह से उसमें सवार सेना के दो जवानों की मौत हो गई। दोनों की पहचान उनके पास से मिले आईडी कार्ड के हुई।
बताया जा रहा है गाड़ी के डिवाइडर से टकराने के बाद दोनों उसी में फंस गए। काफी देर बाद स्कॉर्पियो की खिड़की काटकर दोनों को बाहर निकाला गया। उनके पास से सेना के परिचय पत्र मिले हैं। इसके मुताबिक एक गुरबख्श सिंह और दूसरे का नाम प्रदीप सिंह सरदार है।
उधर, सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो में फंसे शवों को बाहर निकाला। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।