Top NewsUttar Pradesh

स्वस्थ महाकुम्भ अभियान के तहत प्रयागराज रेल मण्डल के स्टेशनों पर फर्स्ट एड बूथ तैयार

महाकुम्भ नगर। प्रयागराज में महाकुम्भ के दिव्य भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस दौरान महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए डबल इंजन की सरकार ने महाकुम्भ 2025 को स्वस्थ और सुरक्षित महाकुम्भ भी घोषित किया है। इसी दिशा क्रम में भारतीय रेलवे ने प्रयागराज रेल मण्डल के स्टेशनों पर 30 से अधिक फर्स्ट एड बूथ स्थापित किए हैं। रेलवे की यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा और आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।

प्रयागराज रेल मण्डल के स्टेशनों पर तैयार हैं फर्स्ट एड बूथ

महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज रेल मण्डल के लगभग सभी स्टेशनों पर फर्स्ट एड बूथ स्थापित किए गए हैं। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और किसी भी तरह की आपात स्थिति में त्वरित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके। इस दिशा क्रम में प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, झूंसी, रामबाग, छिवकी, प्रयागराज संगम और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन आदि पर फर्स्ट ऐड बूथ स्थापित किए गए हैं । जरूरत के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन पर 14 बूथ, नैनी स्टेशन पर 03 ,छिवकी पर 03 और सूबेदारगंज स्टेशन पर 02 बूथ बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रयागराज रेल मण्डल के विंध्याचल, मंकीपुल,
संगम कैम्प क्षेत्र में एक-एक,प्रयाग स्टेशन पर 03 बूथ, फाफामऊ स्टेशन भी 01 फर्स्ट एड बूथ बनाया गया है। इसके साथ ही अयोध्या धाम, अयोध्या केंट और काशी स्टेशन पर भी एक -एक बूथ बनाए गए हैं।

प्रशिक्षित चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ करेंगे त्वरित उपचार

फर्स्ट एड बूथ के बारे में बताते हुए प्रयागराज रेल मण्डल के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि सभी फर्स्ट एड बूथ पर प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी पूरे मेले के दौरान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही आपातकालीन चिकित्सा के उपकरण और दवाइयां भी उपलब्ध रहेंगी। गंभीर मामलों में त्वरित रेफरल की सुविधा भी बनाई गई है।

 

संगम कैम्प क्षेत्र में भी बनाया गया हैं विशेष फर्स्ट एड बूथ

संगम क्षेत्र, जहां लाखों श्रद्धालु स्नान और पूजा के लिए एकत्र होते हैं, वहां एक विशेष प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किया गया है। यह बूथ भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही
रेलवे प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य सुविधा बूथ बनाए हैं। साथ ही रेलवे ने आपातकालीन स्थिति के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 139 भी जारी किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH