Top NewsUttar Pradesh

पति-पत्नी के बीच अनोखा विवाद, इंस्टाग्राम पर कम हुए 2 फॉलोवर्स, शिकायत लेकर पहुंच गई थाने

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से पति-पत्नी के विवाद का एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, पत्नी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की शौकीन है, लेकिन पति ने जब इस पर रोक लगाई तो मामला थाने तक पहुंच गया। अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पत्नी सीधे हापुड़ पुलिस के पास पहुंच गई और कार्रवाई की मांग करने लगी।

प्रकरण सामने आने के बाद हापुड़ पुलिस के अधिकारियों ने पति-पत्नी को महिला थाने में काउंसलिंग के लिए भेज दिया। काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने बताया कि उसके पति ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने से रोक दिया था, जिसके चलते उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से दो फॉलोवर्स कम हो गए। इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया।

इस मामले में पति द्वारा भी पुलिस को लिखित शिकायत दी गई, जिसमें उसने बताया कि वह जनपद गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है और उसकी शादी जनपद हापुड़ के पिलखवा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली निशा पुत्री साहब सिंह से हुई थी। शिकायती पत्र में पति ने बताया कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करती है और बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर रील देखती है। इंस्टाग्राम पर अलग-अलग प्रकार के वीडियो बनाकर डालती है, जिसके चलते घर के बाकी काम नहीं करती और अगर उसके फॉलोवर कम हो जाते हैं, तो बहुत ज्यादा झगड़ा करती है, घर में क्लेश करती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH