Top NewsUttar Pradesh

33 करोड़ से अधिक कोरोना डोज देने वाला देश का प्रथम राज्य बना यूपी: सीएम योगी

लखनऊ। कोरोना टीकाकरण की सर्वाधिक डोज देने के मामले में यूपी लगातार पहले नबंर पर बना हुआ है। मंगलवार को प्रदेश में 33 करोड़ टीका डोज देने का आंकड़ा पार कर लिया। प्रदेश में अब तक 33 करोड़ 65 हजार 482 टीके की डोज दी जा चुकी हैं। जिसमें 17 करोड़ 46 लाख 31 हजार 900 को पहली डोज और 15 करोड़ 22 लाख 7 हजार 334 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश 33 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे स्वास्थ्य कर्मियों की कर्मठता व जागरूक नागरिकों के सहयोग का प्रतिफल है। सभी पात्र जन ‘टीका जीत का’ अवश्य लगवाएं!

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH