Top NewsUttar Pradesh

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राममंदिर निर्माण के लिए दी अपनी 30 महीने की सैलरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने 30 महीने का वेतन देने का फैसला किया है। डिप्टी सीएम के विभाग लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी एक करोड़ एक लाख रुपए का सहयोग दिया।

इस दौरान मौर्य ने कहा, “मैं सबसे पहले एक राम भक्त हूं, फिर जाकर राज्य का उप-मुख्यमंत्री हूं।” उन्होंने कहा, “राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश से सहयोग की मांग की जा रही है क्योंकि इसके लिए पांच पीढ़ियों ने अपनी आहुति दी है। एक ऐसी परिस्थिति में सभी से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।”

गौरतलब है कि राम मंदिर के ट्रस्ट और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से देशभर से चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत करीब पांच लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है जिससे ज्यादा से ज्यादा राशि एकत्रित की जा सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH